नई दिल्ली, मई 12 -- किआ इंडिया ने अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वर्जन क्लैविस को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। बता दें कि कैरेंस क्लैविस को ब्रांड ने भारत की सबसे नई प्रीमियम MPV के रूप में पेश किया है। इसे कैरेंस के साथ बेचा जाएगा जिसे अभी केवल एक प्रीमियम (O) ट्रिम में बेचा जा रहा है। आइए जानते हैं किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) में मिलने वाली 10 नए फीचर्स के बारे में विस्तार से। 1. किआ कैरेंस क्लैविस के साथ लेवल-2 ADAS सुइट को शामिल करना इस एमपीवी का सबसे बड़ा अपडेट है। 2. किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा, कैरेंस क्लैविस में 360-डिग्री सराउंड कैमरा भी मिलता है। 3. किआ कैरेंस क्लैविस के हाई ट्रिम्स में कंपनी डुअल-चैनल डैशकैम सिस्टम दे रही है। यह अचानक होने वाली घटनाओं और हादसों क...