नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- किआ मोटर्स इंडिया के आंध्र प्रदेश प्लांट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया या है। दरअसल, यहां के श्री सत्य साईं जिले में पेनकोंडा के पास किआ मोटर्स की कार बनाने की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री से बीते पांच साल में करीब 900 इंजन चोरी हो गए हैं। यह मामला तब सामने आया जब कंपनी ने बीते मार्च के दौरान पूरे साल का ऑडिट किया। एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में किआ मोटर्स शिकायत दर्ज कराने में हिचकिचा रही थी। वे चाहते थे कि पुलिस बिना औपचारिक शिकायत के ही मामले की जांच करे, लेकिन पुलिस ने साफ कह दिया कि बिना शिकायत के जांच नहीं हो सकती। इसके बाद किआ मोटर्स ने 19 मार्च को पेनकोंडा इंडस्ट्रियल एस्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्री सत्य साईं जिले के SP वी रत्ना ने किआ मोटर्स के का...