नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- किआ इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सोनेट SUV के सभी वैरिएंट की नई कीमतों की लिस्ट जारी कर दी है। सरकार द्वारा GST में कटौती के बाद इस कार की कीमतों में अब 1.65 लाख रुपए तक की कटौती हो गई है। नए GST स्लैब में अब छोटी पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST लगेगा। इसी तरह CNG और LPG कारों पर भी यही टैक्स लिया जाएगा। कुल मिलाकर अब सोनेट के तीनों इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वैरिएंट को खरीदना आसान हो गया है। चलिए इसकी नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं। किआ सोनेट डीजल 1.5 की नई एक्स-शोरूम कीमतेंकिआ सोनेट डीजल 1.5 की नए GST के बाद एक्स-शोरूम कीमतों की बात करें तो इसमें 11.67% तक टैक्स कटौती की गई है। जिसके चलते इसके वैरिएंट में मिनिमम 1,01,491 रुपए और...