नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- किआ इंडिया के पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सोनेट है। इस कॉम्पैक्ट SUV ने सेल्टोस को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले 6 महीने से लगातार सेल्स में नंबर-1 बनी हुई है। ऐसे में कंपनी इसकी सेल्स में इजाफा करने के लिए इस महीने ग्राहकों को डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इस महीने इस कार को खरीदने पर 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा। इस पर कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस का फायदा नहीं मिलेगा। कंपनी इस पर फ्री एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है। सोनेट का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO से होता है।किआ सोनेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सोनेट में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, इसमें पहला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 120bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंज...