नई दिल्ली, मई 20 -- किआ सेल्टोस (Kia Seltos) भारत में सबसे पॉपुलर SUVs में से एक है, जो अब बिल्कुल नए अवतार में आने को तैयार है। हाल ही में नई जेनरेशन किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की फ्रंट डिजाइन की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं और इन्हें देखकर हर कोई हैरान है। किआ (Kia) की नई डिजाइन लैंग्वेज (Opposites United) को पहले ही भारत और विदेशों में काफी सराहा गया है। अब यही स्टाइल नई सेल्टोस (Seltos) में और भी दमदार रूप में दिखाई दे रहा है। यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले भारत में स्पॉट हुई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, जानिए कितनी बदलेगी SUVडिजाइन में बड़ा बदलाव: 'थंडरबोल्ट' DRLs और नई ग्रिल लीक तस्वीरों में पहली बार किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के टेस्ट मॉडल को फैब्रिक की बजाय रैप्ड कैमोफ्लाज में देखा गया है, जिससे इसके कई डिजाइन एलिमेंट्स सामने आ गए हैं। नई L...