नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- किआ इंडिया अब अपनी इलेक्ट्रिफिकेशन स्ट्रेटजी को एक नया मोड़ देने जा रही है। आने वाले महीनों में Syros EV के लॉन्च के साथ किआ की इलेक्ट्रिक कारों की संख्या चार हो जाएगी। लेकिन कंपनी यहीं रुकने के मूड में नहीं है। ज्यादा बिक्री और बड़े पैमाने पर ग्राहकों तक पहुंचने के लिए किआ अब हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर भी दांव लगाने वाली है। कंपनी की योजना इस साल के आखिर तक भारत में अपनी पहली हाइब्रिड कार लॉन्च करने की है। यह कार किआ सोरेंटो हाइब्रिड (Kia Sorento Hybrid) हो सकती है। यानी शुरुआत सीधे एक प्रीमियम और बड़े सेगमेंट की गाड़ी से होगी, ताकि ब्रांड की टेक्नोलॉजी और इमेज दोनों को मजबूती मिले।क्या होगी कार की खासियत इस स्ट्रेटजी के तहत सबसे पहले किआ सोरेंटो हाइब्रिड के भारत आने की उम्मीद जताई जा रही है। यह ग्लोबल D-सेगमेंट की S...