नई दिल्ली, जनवरी 28 -- किआ इंडिया (Kia India) ने भारत में सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए अपने खास किआ इंस्पायरिंग ड्राइव (Kia Inspiring Drive -K.I.D) प्रोग्राम को एक बार फिर लॉन्च कर दिया है। इस प्रोग्राम की शुरुआत न्यू किआ सेल्टोस (New Kia Seltos) के साथ की गई है और आने वाले समय में इसे किआ (Kia) की सभी कनेक्टेड कारों में चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इस फीचर को किआ कनेक्ट ऐप (Kia Connect App) के जरिए इस्तेमाल कर सकेंगे। यह भी पढ़ें- टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारुति के शेयरों में कल दिख सकता है हलचल, जानें क्यों? क्या है किआ इंस्पायरिंग ड्राइव प्रोग्राम? K.I.D प्रोग्राम असल में एक ड्राइविंग स्कोर सिस्टम है, जो आपकी रियल-टाइम ड्राइविंग आदतों का विश्लेषण करता है। यह सिस्टम बताता है कि आप कितनी सुरक्षित...