नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अगर आप एक इलेक्ट्रिक फैमिली कार लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। जी हां, क्योंकि किआ इंडिया (Kia India) ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार कैरेंस क्लैविस ईवी (Carens Clavis EV) को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 17.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अब इस कार का 6-सीटर वर्जन भी जल्द ही बाजार में आने वाला है। अब तक यह ईवी सिर्फ 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में ही मिल रही थी, लेकिन अब कंपनी इसका और ज्यादा लग्जरी वर्जन लाने जा रही है। यह भी पढ़ें- किआ कैरेंस क्लाविस EV... कंपनी का दावा 490Km रेंज, रियल टेस्ट ने खोली पोल!6-सीटर किआ कैरेंस क्लैविस EV में क्या खास? 6-सीटर वर्जन को HTX+ ER वैरिएंट पर आधारित रखा गया है और इसमें सबसे बड़ा बदलाव कैप्टन सीट्स के रूप में मिलेगा। कैप्टन सीट्स में आपको स्लाइड, रिलाइन और...