कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा। किंडर गार्टन स्कूल में सोमवार से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य मुकेश पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए जीवन में खेल को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। स्पोर्ट्स टीचर संगीता कुमारी ने कई जानकारियां दी। खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में किरण राणा, सुनील कुमार, पुरुषोत्तम लाल बर्णवाल, स्वाति कुमारी, जोहरा बानो, कृष्णा कुशवाहा, नंदू मिस्त्री सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...