जहानाबाद, मई 3 -- किंजर, अरवल। किंजर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आम जनों के लिए 24 घंटे खुला रहता है। इस सरकारी अस्पताल में प्रसव की सुविधा भी है। इस महत्वपूर्ण स्थान पर रहने वाले अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा वर्षों से नहीं है जिसके चलते यहां के रोगियों को मात्र एक्स-रे कराने के लिए करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर सदर अस्पताल अरवल में जाना पड़ता है। इस संबंध में वरीय अधिवक्ता डॉक्टर साबिर हुसैन ने जिला प्रशासन से किंजर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एक्स -रे सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...