जहानाबाद, जून 11 -- कुर्था, एक संवाददाता। पंडित यदुनंदन शर्मा किसान मजदूर जागृति मंच के अध्यक्ष रौशन शर्मा के आग्रह पर सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी के माध्यम से आग्रह किया है कि बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन से किंजर कुर्था टेकारी और गोह क्षेत्र को जोड़ते हुए रेलवे लाइन अनुग्रह नारायण स्टेशन तक ले जाया जाए। रौशन शर्मा ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिये गए चिट्ठी में सांसद ने कहा है कि कुर्था का क्षेत्र महान किसान नेता पंडित यदुनंदन शर्मा एवं बिहार लेनिन जगदेव बाबू की जन्मस्थली रहा है, जो काफी पिछड़ा और सुखाड़ से प्रभावित है। बताते चले कि बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन को स्वीकृति मिल चुकी है जो 120 किलोमीटर का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...