जहानाबाद, जनवरी 24 -- किंजर, एक संवाददाता। विद्या की देवी मां शारदे की पूजा शुक्रवार को पूरे इलाके में धूमधाम के साथ होने के बाद शनिवार को किंजर पुनपुन नदी घाट के पास मूर्ति विसर्जन का सिलसिला दिन भर जारी रहा। किंजर पुनपुन नदी घाट पर किंजर, नगला, केंदुई, शांतिपूरम, शंकरपुर, इमामगंज, नेहालपुर, झुनाठी, कसवा आदि इलाके से बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थानों के संचालक अपने-अपने विद्यालयों में स्थापित की गई मां शारदे की प्रतिमा को विसर्जन के लिए किंजर लाए थे। जहां पुनपुन नदी में आरती मंगल करने के बाद प्रतिमा को विसर्जन कर प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस मौके पर स्थानीय पुलिस भी लगातार गस्ती करती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...