जहानाबाद, सितम्बर 2 -- किंजर, निज संवाददाता। किंजर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में 4 सितंबर को जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आगमन हो रहा है। उनके साथ और कई प्रांतीय नेता भी उपस्थित रहेंगे। उनकी सभा को लेकर किंजर इलाके में दर्जनों वाहनों के सहारे माईिंकग से धुआंधार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जगह-जगह तोरण द्वार भी बनाए जा रहे हैं। जन सुराज से जुड़े प्रकाश सिंह, मुन्ना हुसैन और जिला प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि प्रशांत किशोर के किंजर में आगमन को लेकर इलाके के लोग काफी उत्साहित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...