जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- किंजर , एक संवाददाता किंजर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया है। प्रयागराज की रामलीला मंडली जितेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में किंजर पहुंची है। रामलीला महोत्सव के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि 16 दिसंबर से रामलीला प्रारंभ है जो 24 दिसंबर तक अपना कार्यक्रम दिखलाएगी। उन्होंने बताया कि श्री राम के जीवन और कर्म का जीवंत चित्रण कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है। संध्या होते ही शीतलहर के बावजूद लोग बाग अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लेते हैं। रामलीला की समाप्ति नौ बजे रात्रि में होती है। आरती गायण के बाद प्रसाद का वितरण होता है। कार्यक्रम के आयोजन में पंकज कुमार, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक प्रभात भूषण श्रीवास्तव, रोहन कुमार, प्रिंस कुमार ओझा, राजेश कुमार सहित दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्...