जहानाबाद, सितम्बर 22 -- किंजर, एक संवाददाता किंजर हाई स्कूल के खेल के मैदान में मंगलवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। किंजर खेल मैदान में कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था पंडाल कुर्सी आदि सुसज्जित की गई है। जदयू के वरिष्ठ नेता सह शिक्षाविद डॉक्टर परमानंद सिंह ने बतलाया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में करीब 15 हजार कार्यकर्ताओं सम्मिलित होंगे। इस सम्मेलन में एनडीए से प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं का भी आगमन होना है। विधानसभा क्षेत्र के हर एक गांव में लोगों के घर जा जाकर सम्मेलन में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रण भी दे रहे हैं। साथ ही नीतीश सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्य योजनाओं की पुस्तिका के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंच भी रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...