जहानाबाद, सितम्बर 11 -- किंजर, निज संवाददाता। किंजर थाना में लगभग दो वर्षों से पदस्थापित अपर थाना अध्यक्ष रविरंजन कुमार को गया जी स्थानांतरण किए जाने पर गुरुवार को थाना परिसर में समारोह पूर्वक विदाई दी गई। अपर थानाध्यक्ष की विदाई समारोह में पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिनिधियों के अधिकृत प्रतिनिधि, समाजसेवी, विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग शामिल थे। अपने संबोधन में अपर थाना अध्यक्ष ने कहा कि किंजर थाना क्षेत्र के आम आवाम के द्वारा मुझे काफी प्यार दुलार और स्नेह मिला था जिसे मैं जहां कहीं भी रहूंगा इस स्नेह को भूल नहीं सकता हूं। इस मौके पर किंजर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दरबारी चौधरी, महिला पुलिस पदाधिकारी मोनाली कुमारी, एएसआई उषा कुमारी, एएसआई शशि कुमार सिंह, एसआई राजेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार, जदयू नेता स...