जहानाबाद, सितम्बर 11 -- किंजर, निज संवाददाता। किंजर पंचायत में इन दिनों मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना से लाइट लगाया जा रहा है। लेकिन किंजर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 स्थित महादलित टोली में एक भी सोलर लाइट नहीं लगाया गया है। इस संदर्भ में मोहल्ला निवासी रविंद्र दास, शिवरतन रविदास और सुखलु मांझी ने बताया कि इस मोहल्ले में एक भी पोल पर सोलर लाइट नहीं लगाया गया है। वहीं वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य रमेश यादव ने बताया कि वार्ड नंबर 9 में सोहसा एवं खोजन ग्राम पड़ता है। जिसमें दोनों में से किसी भी गांव में एक भी सोलर लाइट अब तक नहीं लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...