जहानाबाद, जून 13 -- किंजर , एक संवाददाता किंजर बाजार स्थित एनएच 33 पर 18 वर्ष पूर्व लगा हाई मास्ट लाइट एक दिन भी रोशनी नहीं दे सका। कुर्था विधानसभा क्षेत्र के विधायक नागमणि के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से लगाया गया हाई मास्ट लाइट से किंजर बाजार वासियों में काफी उत्साह था। लोगों को ऐसी उम्मीद थी कि जहानाबाद शहर जैसा किंजर बाजार में भी अब रात्रि के समय हाई मास्ट लाइट लगने से काफी रोशनी रहेगी। लेकिन लाखों रुपए की लागत से लगने वाली हाई मास्ट लाइट से बाजार वासियों को कोई फायदा नहीं हो सका। किंजर बाजार निवासी कुर्जी कुमार और मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि हाई मास्ट लाइट तो बड़े ही ताम-झाम से लगाया गया था लेकिन लाइट लगने के बाद उसमें विद्युत कनेक्शन ही नहीं लिया गया। इसके कई कल पुर्जे और कंट्रोल बॉक्स का तो आता पता भी नहीं है। केवल लोहे का बड़...