जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- किंजर , एक संवाददाता। एनएच 33 स्थित किंजर कुर्था मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर के समय सड़क पर जाम लग गया। जाम का मुख्य वजह स्नातक सेमेस्टर तीन की हो रही परीक्षा थी। जानकारों का कहना है कि नगला स्थित केपीएस कॉलेज एवं कुर्था स्थित शहीद जगदेव प्रसाद महाविद्यालय में स्नातक की परीक्षा चल रही है। जिसके चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थी एवं अभिभावक बाइक, टेंपो और चार चक्का वाहनों से परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर लौट रहे थे, जिसके चलते किंजर कुर्था मोड पर एकाएक जाम की स्थिति पैदा हो गई। सड़क जाम के कारण किंजर पाली मोड, किंजर कुर्था मोड, किंजर अरवल एवं किंजर जहानाबाद का मुख्य पथ जाम हो गया। छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार किंजर मोड़ से किंजर पुनपुन नदी पुल तथा किंजर मोड़ से कुर्था रोड में काफी दूरी तक खड़ी हो गई। काफी देर तक पूर्व सां...