जहानाबाद, मई 14 -- किंजर , एक संवाददाता: किंजर ग्राम स्थित एनएच 33 पथ पर ब्रिटिश कालीन पुल के काफी जर्जर हो जाने के कारण उक्त पुल पर बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लग गया है। लेकिन रात्रि में बड़े वाहनों का परिचालन गुपचुप तरीके से चालू हो जाता है, जिससे पुल के ध्वस्त होने का खतरा बना रहता है। पिछले लगभग डेढ़ माह से किंजर थाना मोड़ के पास बड़े वाहनों को रोकने के लिए सुबह से देर संध्या तक पुलिस की ड्यूटी लगी रहती है। लेकिन पुलिस की ड्यूटी समाप्त होते ही भारी वाहनों की आवाजाही बेरोक टोक जारी हो जाती थी। इन्हीं सब कारणों के चलते पुलिस के आला अधिकारियों ने किंजर पुनपुन नदी पुल के पश्चिमी भाग में एक बैरियर और दूसरा किंजर कुर्था मोड़ स्थित महावीर मंदिर के पास मंगलवार से लगा है। लेकिन किंजर कुर्था मोड पर लगे बैरियर से संध्या के बाद जब कोई बड़ा वाहन ...