जहानाबाद, जनवरी 23 -- किंजर , अरवल : बसंत पंचमी के अवसर पर किंजर इलाके के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर किंजर स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, नेशनल साइंस एकेडमी, शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल बढ़ेता, सनराइज पब्लिक स्कूल, मिश्रा कोचिंग सेंटर सहित कई दर्जन कोचिंग सेंटरों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। सभी छात्र छात्राएं मां शारदे की पूजा कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...