जहानाबाद, जून 13 -- किंजर , अरवल : एक तरफ मौसम का मिजाज काफी गर्म है। राहगीर पानी के लिए तरस रहे हैं। होटल ढाबा वाले बगैर कुछ दुकान से खरीदे एक ग्लास पानी भी किसी को नहीं पिलाते। वही किंजर कुर्था मोड, शांतिपूरम, इमामगंज, हाजीपुर आदि बाजारों में एक भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते राहगीरों को जब प्यास लगती है तो वह इधर-उधर चापाकल के लिए पूछते रहते हैं। जबकि कई चापाकलों ने भू जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी देना बंद कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रखंड और पंचायत शासन से प्याऊ की व्यवस्था करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...