नई दिल्ली, मार्च 2 -- विराट कोहली आज अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेलेंगे। वैसे यह पहली बार नहीं है जब दो मार्च के दिन विराट कोहली कोई खास उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं। इससे पहले साल 2008 में भी उन्होंने कमाल किया था, तब भी तारीख दो मार्च ही थी। वह मैच था अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल, जहां पर टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में खिताब जीता था। इस बार भी दो मार्च का मुकाबला कम खास नहीं है। एक तरफ जहां विराट कोहली के लिए यह निजी उपलब्धि वाला है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में जीत दर्जकर भारतीय टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी। आज कोहली के लिए ऐतिहासिक मैचगौरतलब है कि आज विराट कोहली के लिए ऐतिहासिक मैच है। कोहली ने अभी तक 299 वनडे मैच खेले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच कोहली का 300वां...