मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिला जूनियर फुटबॉल लीग के दूसरे सेमीफाइनल में मंगलवार को बैरिया फुटबॉल क्लब ने किंग कोबरा फुटबॉल टीम ए को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों ने संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन किया। मुकाबला खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में खेला गया। खेल के नौवें मिनट मैं बैरिया फुटबॉल क्लब के कुणाल कुमार ने शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। यह बढ़त अंत तक बनी रही। फाइनल में बैरिया फुटबॉल क्लब की भिड़ंत गुरु फुटबॉल क्लब से होगी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 नवंबर को एक बजे से खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में ही खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...