गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- गाजियाबाद, संवाददाता। वेव सिटी स्थित ट्राइडेंट क्रिकेट मैदान पर बुधवार को जेके टी20 टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच खेला गया। मैच किंग्स ग्रूव क्रिकेट क्लब और कोटला एसोसिएशन के बीच हुआ जिसमें किंग्स ग्रूव क्रिकेट क्लब ने छह विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कोटला एसोसिएशन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। लखन ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। दूसरी टीम से अविनाश ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स ग्रूव क्रिकेट क्लब की टीम ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर पर 202 रन बना लिए। केशव 95 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...