मधुबनी, मार्च 22 -- मधुबनी । निगम क्षेत्र के 10 हजार से अधिक लोग सालों भर केनाल जाम की समस्या से परेशान रहते हैं। क्षेत्र के नाले का गंदा पानी सड़कों पर फैलने से मोहल्ले वासियों से लेकर इस सड़क पर प्रतिदिन चलने वाले हजारों की संख्या में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आदर्श नगर कॉलोनी, महिला कॉलेज रोड, विनोदानंद झा कॉलोनी, संतु नगर गदयानी एवं निगम के कई अन्य जगहों का पानी किंग्स केनाल में जाता है। लेकिन, अतिक्रमण के कारण इन इलाकों का पानी केनाल में न जाकर सड़कों पर फैल जाता है। समस्याओं पर ध्यान नहीं देते अधिकारी : क्षेत्र के लोग कई बार सड़क पर जलजमाव की समस्या को लेकर वार्ड पार्षद से निगम के अधिकारियों तक शिकायत की है। लेकिन, अब तक किसी ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मृत्युंजय ...