अलीगढ़, जून 5 -- फोटो, - जूनियर क्रिकेट लीग में दमखम दिखा रहीं टीमें अलीगढ़। एमके अलीगढ़ क्रिकेट अकादमी द्वारा महुआखेड़ा के मैदान पर आयोजित जूनियर क्रिकेट लीग में बुधवार को भी मुकाबले हुए। एमके किंग्स व एमके हॉक की टीमें फाइनल में पहुंच गईं। बुधवार को हुए मुकाबले में एमके हंटर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एमके हॉक की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 187 रन बनाए। अश्वनी भास्कर ने शानदार 56, ऋषभ ने 53 और लक्ष्य गुप्ता ने 37 रनों का योगदान दिया। एमके हंटर की तरफ से कासिम ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमके हंटर की टीम 19.5 ओवर में 143 रनों पर सिमट गई। सारांश ने 77, बाली उल शाह ने 17 और दक्ष ने 14 रनों का योगदान दिया। एमके हॉक ने आशु शर्मा ने तीन, ऋषभ और हार्दिक ने दो-दो विकेट चटकाए। हॉक ने यह मुकाबला...