लखीमपुरखीरी, जून 8 -- पड़रिया तुला कस्बे में चल रहे स्व सोमादेवी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम फाईनल मुकाबले की विजेता बनते हुए ट्राफी अपने नाम की है। फाइनल मुकाबला एसआरएस टाइगर बिजुआ व किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के बीच खेला गया था, लेकिन विवाद के चलते एसआरएस टाईगर की टीम द्वारा बीच मैच में मैदान छोड़ने के बाद खन्ना वारियर्स की टीम ने मैच खेलकर फाइनल का मुकाबला पूरा करवाते टूर्नामेंट की उप विजेता टीम बनी। टूर्नामेंट के फाईनल मैच के मुख्य अतिथि गोला विधायक अमन गिरी ने फीता काटकर मैच का शुभारम्भ कराया। रविवार की रात पड़रिया तुला कस्बे में चल रहे स्व सोमादेवी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब की टीम व एसआरएस टाइगर बिजुआ की टीम के बीच खेला गया। 12 ओवर के फाईनल मुकाबले में एसआरएस टीम के कप्तान स्पंदन शश...