गाज़ियाबाद, दिसम्बर 31 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित गाजियाबाद क्रिकेट एरीना मैदान पर चल रहे दस का दम क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को किंग्स इलेवन और द डार्क एवेंजर्स की टीम के बीच लीग मैच हुआ। मैच को किंग्स इलेवन की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए द डार्क एवेंजर्स की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाए। हेम लेखक ने 56 रन बनाए। विरोधी टीम से सलमान मलिक ने तीन विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए किंग्स इलेवन की टीम ने 9.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 173 रन बना लिए। मोहम्मद शोएब में नाबाद 100 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...