नई दिल्ली, मार्च 8 -- बिहार के गोपालगंज में बागेश्रर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम चल रहा है। पांच दिनों की हनुमत कथा कहने के लिए बागेश्वर बाबा पधारे हैं। बिहार आकर वे यहां के रंग में रंग गए हैं। कथा कहते कहते वे भोजपुरी में बात करने लगते हैं। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि बिहार आकर उनकी एनर्जी बढ़ जाती है। ठेठ बिहार अंदाज में उन्होंने भक्तों से कहा- हम भी खूब ठीक बा। कथा सुन रहे भक्तों को संबोधित करते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा कि राम जी जैसे रखेंगे वैसे रहना ही पड़ेगा, और कर भी क्या लोगे। जब रहना ही है उनकी कृपा से तो पहले ही सरेंडर कर हो जाओ। बिहार के लोगों को भक्ति में पागल बताते हुए उन्होंने कहा कि जो पहले ही राम जी का हो जाएगा उसे कौन हरा सकता है। इसी दौरान उन्होंने सबसे पूछा- का हाल बा, सब ठीक बा ना, ठीक बानी र...