नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने निर्माण और इंजीनियरिंग कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग में कॉर्पोरेट गवर्नेंस के उल्लंघन के मामले में एक दिलचस्प खुलासा किया है। कंपनी के सह-प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के फंड का इस्तेमाल कर गुड़गांव के DLF कैमेलियास में एक लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix के दस्तावेजों के अनुसार, जग्गी ने यह 7,430 वर्ग फुट का अपार्टमेंट 37.92 करोड़ रुपये की समझौता राशि पर खरीदा। इस संपत्ति का रजिस्ट्रेशन 4 अगस्त, 2023 को कैपब्रिज वेंचर्स LLP (जिसमें अनमोल और उनके भाई पुनीत सिंह जग्गी डिजाइनेटेड पार्टनर हैं) के नाम पर किया गया।2.65 करोड़ रुपये का स्टाम्प ड्यूटी दस्तावेजों के मुताबिक, इस डील पर 2.65 करोड़ रुपये का स्टाम्प ड्यूटी भरा गया...