शाहजहांपुर, अप्रैल 17 -- जलालाबाद। प्रशासन के झूठे दावों की पोल जलालाबाद में खुल रही है। यहां दावे किए जा रहे हैं कि गौवंशों का गौशालाओं में संरक्षण किया जा रहा है, लेकिन गौवंशीय पशु हाईवे किनारे कूड़े के ढेर में पेट भरने को भोजन तलाश रहे हैं। सरकार गौशाला निर्माण सहित, गौवंश का पालन करने वाले ग्रामीणों को नौ सौ रूपये देकर प्रतिमाह पूरे प्रदेश में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन नगर से करीब तीन किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बाघापुर के सामने कटरा रोड पर नगर पालिका परिषद सफाई कर्मियों द्वारा बनाए गए डंपिंग स्थल पर एकत्रित कूड़े ढेर में गौवंशीय पशु भोजन तलाश रहे हैं। जलालाबाद कस्बा सहित क्षेत्र में करीब 25 गौशाला अस्थाई रूप से सुनिश्चित होने के बावजूद भी आवारा गौवंश पशु यहां आकर कूड़े से बचा हुआ भोज्य पदार्थ खाने के लिए मजबूर हैं।

हिंदी हिन्...