एटा, जुलाई 15 -- जिले भर में संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई कराई जा रही है। इसके बाद भी जिले भर में मलेरिया रोग फैलता रहा रहा है। हालात यह है कि पिछले वर्ष के रिकार्ड को तोड़ दिया। मंगलवार को फिर से दो मलेरिया पॉजीटिव मरीज मिले है। बुखार रोगियों की भी संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को मेडिसिन ओपीडी में पहुंचे ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव यादगारपुर दौलतपुर निवासी 15 वर्षीय बुखार रोगी मोहित पुत्र अतर सिंह ने मेडिकल कालेज में चिकित्सक के परामर्श पर मलेरिया जांच कराई। जांच में वह मलेरिया पॉजिटिव आया है। इसे चिकित्सक ने मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया है। मलेरिया पॉजिटिव के परिजनों ने बताया कि उसको आठ दिन से बुखार आ रहा। मंगलवार को मेडिकल कालेज में चिकित्सक के परामर्श पर मलेरिया जांच करायी। जांच में मलेरिया पॉजिटिव आने पर वह मेडि...