बागपत, जुलाई 19 -- ताइवान के ताइपेई में आयोजित जूनियर एशियन कप 2025 में कांस्य पदक जीतकर देश और गांव का नाम रोशन करने वाले पांची गांव निवासी फरदीन पुत्र वकील मलिक का शुक्रवार को गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लादकर उनका अभिनंदन किया और बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिता का आयोजन 13 जुलाई से 16 जुलाई तक ताइपेई में किया गया था, जिसमें फरदीन ने 73 किलोग्राम भार वर्ग में जुड़ो कराटे में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। ग्राम प्रधान नासिर जमील, रहिशु, यामीन, हाजी वाहिद, फौजी आसमोहम्मद, सब्बीर मालिक, गफ्फार, बिल्लू ढाका, अर्जुन ढाका, ओमपाल, राजेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...