सोनभद्र, अक्टूबर 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। अयोध्या में पटाखे में विस्फोट से कई लोगों मौत के बाद जनपद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। मंगलवार की दोपहर सदर कोतवाली पुलिस ने राबर्ट्सगंज नगर के एक कास्मेटिक की दुकान में छापा मारकर दो कुंतल अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा। जिसकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है। दुकानदार के पास न पटाखे के भंडारण का लाइसेंस था न ही बिक्री का। दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह पुलिस टीम के साथ नगर में भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की धर्मशाला चौक के पास प्रभा गेस्ट हाउस के सामने एक कास्मेटिक की दुकान पर अवैध पटाखा रखे गए हैं। जिसके बाद पुलिस टीम कास्मेटिक की दुकान पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच की तो दुकान के पीछे कमरे म...