मऊ, जुलाई 10 -- मऊ। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजीव उपाध्याय ने बताया कि जिले में इस समय चकबंदी की टीम बहुत अच्छा काम कर रही है। कास्तकारों से अपील किया की चकबंदी प्रक्रिया में सहयोग करें। केवल अपना स्वार्थ ना सोचे। क्योंकि सभी की मांगों को उनके हिसाब से पूर्ण कर पाना संभव नहीं है। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने बताया कि चकबंदी की मूल भावना है कि किसानों के बिखरे हुए चकों को एक साथ जोड़कर चक प्रदान किया जाए। जिससे काश्तकारों को कृषि कार्य करने में सुगमता हो। सिया बस्ती में पिछले 25 वर्ष से चकबंदी कार्य चल रहा था। जिसका धारा 52 का प्रकाशन कराके चकबंदी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही बस्ती और रकौली का कब्जा परिवर्तन का काम भी पूरा कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त और बेहतर कार्य करते हुए इसी वित्तीय वर्ष में नसीराबाद और पकड़ी का धारा 20, 23 का प्रका...