नई दिल्ली, फरवरी 20 -- कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल शर्मा की बुआ जी का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस उपासना सिंह कास्टिंग काउस का शिकार बन चुकी हैं। उपासना के फैंस जानते हैं कि उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक, अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया है। पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि उपासना कास्टिंग काउच का शिकार बनते-बनते बची हैं। आइए उनके कास्टिंग काउस के बारे में बताते हैं। उपासना से एक बार बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था। उन्होंने कहा था, "साउथ के एक डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के अपोजिट साइन किया था। मैं जब भी किसी डायरेक्टर से मिलने जाती थी हमेशा अपनी मां और बहन को साथ लेकर जाती थी। उस डायरेक्टर ने एक बार मुझसे पूछा, तुम हमेशा अपने साथ किसी को लेकर क्यों आती हो? फिर उ...