मुजफ्फर नगर, अप्रैल 21 -- शहर के झांसी रानी मार्किट स्थित चर्च के सामने आरती ट्रेडिंग कंपनी (कल्लू भाई की दुकान) पर सोमवार को स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। टीम ने पहुंचते ही प्रतिष्ठान से बिलिंग काउंटर सहित सामानों विक्रय काउंटर पर जांच शुरू कर दी। मार्किट में जीएसटी टीम के पहुंचने से अफरातफरी मच गई। इस दौरान प्रतिष्ठान का स्टाफ भी बाहर निकलकर खड़ा हो गया। वहीं गेट पर जीएसटी कर्मचारियों के साथ पुलिस तैनात रहा। नगर के झांसी रानी मार्किट में चर्च के सामने मार्किट में कास्मेटिक सामानों के थोक विक्रेता का बड़ा प्रतिष्ठान है। दो मंजिलों पर संचालित इस प्रतिष्ठान में आरती ट्रेडिंग कंपनी, गायेल जनरल स्टोर नाम से प्रतिष्ठान पर क्रीम, पाउडर सहित अन्य कास्मेटिक सामान की बिक्री होती है। जनपद के छोटे व्यापारी और रिटेल के ग्राहक यहां से सामान की ...