नई दिल्ली, मई 31 -- पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए मोहम्मद कासिम के बाद अब उसके भाई को भी दबोच लिया गया है। कासिम के भाई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह भी कई बार पाकिस्तान जा चुका है और वह भी उन लोगों के संपर्क में था जिनमें उनका भाई कासिम मिलता था। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में भी पेश किया है। इससे पहले शुक्रवार को भी पुलिस ने कासिम के भाइयों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी लेकिन इससे पहले ही वह फरार हो गए थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद कासिम के भाई अफजल मौलाना, इश्तियाक और हसीन दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा शुक्रवार को दी गयी दबिश से पहले ही गांव से फरार हो गए। इस बीच, पकड़े गये पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद कासिम के बारे में हो रहे नए-न...