हिन्दुस्तान टीम, जुलाई 24 -- बिहार का कासिम एक साल से यूपी में मेरठ के दादरी स्थित मंदिर में कृष्ण बनकर पूजापाठ करा रहा था। आरोपी पर कुछ लोगों को शक हुआ तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी कासिम को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। दौराला थानाक्षेत्र के दादरी गांव में प्राचीन शिव मंदिर है। एक साल पहले एक व्यक्ति गांव आया और अपना नाम कृष्ण पुत्र संतोष निवासी दिल्ली बताते हुए मंदिर में रहने के लिए ग्रामीणों से अनुमति मांगी। चूंकि मंदिर में कोई पुजारी नहीं थे, इसलिए कृष्ण को मंदिर में रहने की अनुमति दे दी गई। इसके बाद से कथित कृष्ण मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना करने लगा। कुछ समय पूर्व गांव के लोगों ने शक होने पर कृष्ण का आधार कार्ड मांगा। इस दौरान आधार कार्ड लाने की बात कहकर 15 दिन के लिए कृष्ण लापता हो गया था। बाद में मंदिर में आकर दोबारा से...