नई दिल्ली, मई 31 -- स्पेशल सेल ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कासिम के भाई हाशिम को भी शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हाशिम को शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जहां उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि कासिम से पूछताछ में मालूम हुआ कि हाशिम भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करता रहता है, लेकिन हाशिम काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस एक सूचना पर हाशिम को मेवात इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मालूम हुआ कि दोनों भाई बुआ एवं अन्य रिश्तेदारों से मिलने के बहाने अक्सर पाकिस्तान जाते रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीआरडीओ के अधिकारी को हाल के दिनों में भारतीय मोबाइल नंबर पर सक्रिय व्हाट्स एप से हनी ट्रैप करने की कोशिश की जा रही थी। इसकी जांच की गई तो मालूम हुआ कि ...