अलीगढ़, फरवरी 16 -- फोटो.. -घुन लगे गेहूं के बाद कासिमपुर के बजाय सारसौल से होगा उठान -गेहूं चावल मिलाकर हर माह 130 एमटी अनाज होता है वितरित -एफसीआई ने पुराने गेहूं का रिलीज आर्डर कर दिया था जारी -गेहूं की देखरेख नहीं होने के कारण घुन लगने से बढ़ी परेशानी -एफसीआई के गोदाम में जांच टीम को 12 चट्टों में मिली खामी -जांच टीम मंगलवार तक सीडीओ को सौंपेगी जांच रिपोर्ट अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत सरकारी राशन की दुकानों पर घुन लगा गेहूं 'पहुंचने के बाद अब सख्ती शुरू हो गई है। भारतीय खाद्य निगम ने कासिमपुर गोदाम से ही मार्च माह के राशन वितरण को रिलीज आर्डर जारी किया था। लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। कासिमपुर के बजाय सारसौल स्थित स्टेट के वेयर हाउस से वितरण के लिए राशन का उठान होगा। जनपद में हर माह चावल व गेहूं ...