हरदोई, दिसम्बर 23 -- बेंहदर। कासिमपुर साधन सहकारी समिति (बी-पैक्स) के सचिव द्वारा एडीओ (कृषि) को गोदाम में रखी यूरिया खाद की जांच न करने देने का मामला तूल पकड़ गया। जांच आख्या के आधार पर उच्च अधिकारियों के आदेश पर बेंहदर के सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) ने कासिमपुर थाने में समिति सचिव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सचिव प्रदीप कुमार को कार्यालय से गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। 17 नवंबर को जिला मुख्यालय से कासिमपुर साधन सहकारी समिति के गोदाम में 330 बैग यूरिया खाद पहुंची थी। मशीन खराब होने के कारण किसानों को खाद का वितरण नहीं हो सका। इससे समिति परिसर में किसानों की भीड़ जमा हो गई। स्थिति की जानकारी मिलने पर एडीओ (कृषि) नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। किसानों से बातचीत के बाद जांच आख्या तैयार की। जांच आख्या में आरोप लगा...