औरंगाबाद, जनवरी 13 -- जिले के कासमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवा गम्हरिया गांव में मंगलवार की सुबह 76 वर्षीय जगन्नाथ यादव आहर में डूबकर मौत हो गए। मृतक अपने घर से सुबह टहलने या शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे आहर में गिरकर डूब गए। ग्रामीणों ने शव देखा तो परिजनों को सूचना दी और कासमा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। परिजन ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र की चार साल पहले बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी है, वहीं पत्नी, छोटे पुत्र और तीन पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से गांव में शोक का माहौल है और परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है। कासमा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है और मामल...