औरंगाबाद, अगस्त 14 -- कासमा थाना परिसर में आयोजित समारोह में नए थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह को मुखिया संघ की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान चेवं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जैनुल अंसारी, बघौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनुज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया नक्की इमाम, युवा राजद नेता मो. कैसर हुसैन और मोहम्मद राजा ने उन्हें अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अवैध शराब कारोबार और बालू खनन पर रोक लगाना होगी। साथ ही, विधि-व्यवस्था को मजबूत रखने, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी और लंबित मामलों के निष्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जैनुल अंसारी ने उम्मीद जताई कि नए थानाध्यक्ष की कार्यशैली से अपराध पर अंकुश लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...