एटा, अक्टूबर 27 -- एटा। जिला फुटबॉल संघ एटा ने राजकीय इंटर कालेज एटा मैदान पर मैत्री फुटवाल मैच का आयोजन हुआ। जिसमें कासगंज एवं डीएफए एटा के मध्य मुकाबला हुआ। मुकाबले में एटा डीएफए की टीम विजेता रही। मैच का प्रारंभ मुख्य अतिथि स्पेशल कमिश्नर आफ पुलिस नई दिल्ली अजय चौधरी एडीजी, सुभाष सिंह चाहर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज एटा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक लगाकर संयुक्त रूप से किया गया। मुख्य अतिथि ने जिला फुटबाल संघ की फुटबॉल खेल के प्रति लगातार चल रही मुहिम की प्रशंसा की गई। उपस्थित बालक-बालिकाओं को आगे भविष्य में अच्छी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि ने दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से फुटबॉल क्रय के लिए 5100 की धनराशि प्रदान की। मैच के प्रारंभ के प्रथम हाफ से ही डीएफए एटा टीम ...