हाथरस, अगस्त 10 -- सिकंदराराऊ/हाथरस। पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज ट्रैक पर कासगंज से मथुरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का इंजन शनिवार को सिकंदराराऊ के पास फेल हो गया। इस कारण ट्रेन दो घंटे तक खड़ी रही। इसकी सूचना से रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई। आनन फानन में दूसरा इंजन मंगाया गया। तब जाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। त्योहार के मौके पर ट्रेन के इंजन में खराबी आने के कारण यात्री देरी से रवाना हुए। यात्रियों को मुशिकलों का सामना करना पड़ा। हाथरस मथुरा कासगंज ट्रैक पर हर रेाज आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है। शनिवार की सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर मथुरा को जाने वाली ट्रेन स्टेशन पर आकर खड़ी हुई। इस दौरान ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण कासगंज से मथुरा जाने वाली ट्रेन सिकंदराराऊ के निकट पांच बजकर 45 मिनट से सात...