आगरा, फरवरी 1 -- बजट पर सीए की प्रतिक्रियाएं- - केंद्र सरकार के बजट में आयकर में राहत से हर वर्ग के लिए फायदा होगा। नौकरी पेशा, सामान्य करदाता व वरिष्ठ नागरिकों के लिए बजट में आयकर व टीडीएस से राहत है। बजट से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। प्रदीप अग्रवाल, सीए - नया बजट जो कि 12 लाख तक कोई कर न लगने का प्रावधान लेकर आया है। वह निश्चित ही मध्यम श्रेणी के आम जनता की क्रय शक्ति को बढ़ाएगा। साथ ही भविष्य में अर्थव्यवस्था को भी बल देगा। अचिंत्य गर्ग, सीए - बजट में 12 लाख तक कोई आयकर नहीं लगेगा। सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज पर कटौती की सीमा 50000 से बढ़कर एक लाख की गई। छोटे सामाजिक संस्थाओं को रजिस्ट्रेशन की सीमा को 5 वर्ष से बढ़कर 10 वर्ष तक कर दिया गया है। नवीन अग्रवाल, आयकर अधिवक्ता - बजट में 12 लाख रूपये की आमदनी वालों को आयकर नहीं देना पड़ेगा। इ...