एटा, अप्रैल 16 -- कासगंज रोड स्थित बुधवार को दो फैक्ट्री में अग्निशमन विभाग के सीएफओ, टीम ने जागरूक किया। बताया गया कि आग लगने पर क्या सावधानी बरती जाए साथ ही फैक्ट्री में लगे अग्निशमन यंत्रों को भी चेक किया गया है। अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्य अग्निसमन अधिकारी प्रशांत कुमार राणा के नेतृत्व में लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को हिन्दुस्तान यूनीलीवर जीटी रोड, मुरली कृष्ण फूड प्रोडक्ट कासगंज रोड, जुपिटर फूड प्रोडक्ट कासगंज रोड पर दमकल विभाग की टीम पहुंची। कंपनी में मॉक ड्रिल किया गया। बताया गया कि आग लगने पर कैसे बचाव किया जाए और किस तरह से आग फैलने से रोका जाए। इस दौरान कंपनी में लगे उपकरण भी चेक किए गए। उपकरण को चलाकर देखा गया। सीएफओ ने दिशा-निर्देश दिए भी है। सीएफओ ने बताया कि अग्निशमन सु...