एटा, मार्च 12 -- मंगलवार रात को कासगंज रोड पर साइकिल से जा रहे युवक को बाइक सवार ने रौंद दिया। टक्कर लगने से साइकिल सवार गंभीर घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अन्य सड़क हादसों में महिला सहित चार लोग घायल हो गए। कासगंज रोड स्थित विकासनगर कालोनी निवासी नेम सिंह (48) पुत्र दिवारी लाल मंगलवार रात को साइकिल से जा रहे थे। कासगंज रोड पर बाइक सवार ने रौंद दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने घायल को पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। आगरा रोड पर बाइक भिडंत में मंजू देवी निवासी चमकरी कोतवाली देहात घायल हो गई। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। लगातार...